उज्जैन कोर्ट में अभिभाषक बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर


उज्जैन कोर्ट में सभी अभिभावकों द्वारा अनिश्चितकालीन धरने का आरंभ किया अभिभाषक की मांग है कि न्यायालय पूर्णता रूप से प्रारंभ हो विगत 6 माह से न्यायालय में सिर्फ जमानत अर्जी स्थगन आवेदन पर सुनवाई एवं नए प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं परंतु न्यायालय में पूर्ण रूप से काम नहीं किया जा रहा जिस कारण से वकीलों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वकील एडवोकेट एक्ट से बाध्य होने के कारण ना कोई व्यापार ना ही कहीं दूसरा व्यवसाय कर सकते है वकीलों की आय का स्त्रोत सिर्फ वकालत ही होता है ऐसी परिस्थितियों में कोर्ट का विगत 6 माह से बंद होना से वकीलों की आर्थिक स्थिति पर काफी प्रभाव पढ़ रहा है इस कारण उज्जैन अभिभाषक संघ द्वारा अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की गई है वकीलों द्वारा पूर्ण रूप से समस्त न्यायालय इन कार्य बंद कर दिए गए हैं एवं वकीलों की मांग है कि जब तक न्यायालय में समस्त कार्य चालू नहीं होते वकील हड़ताल पर रहेंगे। धरने पर मुख्य रूप से अध्यक्ष अशोक यादव, उपाध्यक्ष भरत सिंह चावड़ा ,सचिव प्रकाश चौबे अभिभाषक गण- सागर सिंह तिरवार, अर्पित जैन, देवेंद्र राजावत ,अभिजीत शर्मा ,त्रिलोक बलानी, आदि एडवोकेट मौजूद रहे।