क्षिप्रा नदी के बड़े पूल से गिरे बाइक सवार परिवार को बचाने वाले ऑटो चालक का शहर के युवाओं ने किया सम्मान


ऑटो चालक ने कहा इंसानियत मेरा पहला धर्म, आगे भी हर परिस्तिथि में लोगो की मद्मद के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा।


 


 


क्षिप्रा नदी के बड़े पूल पर गुरुवार दोपहर बाइक सवार दंपत्ति 3 बच्चों समेत नदी में जा गिरे थे हादसा बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुआ था मौके पर मौजूद एक ऑटो चालक व आसपास के रहवासियों ने नदी में कूदकर परिवार के पांचों सदस्यों की जान बचाई थी, इसमें प्रमुख भूमिका ऑटो चालक लखन सिसोदिया की रही थी, मामला जब मीडिया द्वारा सामने आया तो शहर के युवाओं ने आज ऑटो चालक लखन सिसोदिया के घर पहुंच कर सह सम्मान उनको लिफाफा बंद नगद राशि,श्रीफल देकर पुष्पमाला पहनाई और उन्हें 5 सदस्यों के परिवार को अपनी जान पर खेलकर बचाने के लिए धन्यवाद दिया।


 


इस पूरे मामले में लखन सिसोदिया से जब बात की तो उन्होंने बताया कि इंसानियत मेरा पहला धर्म है मैं आगे भी हमेशा हर परिस्थिति में लोगों के लिए खड़ा रहूंगा और औरों से भी अपील करता हूं की कभी भी किसी भी वक्त अगर इस तरह के हादसे होते हैं तो एक जागरूक नागरिक होने के नाते अपना फर्ज हमेशा निभाउंगा।


स्वागत करने पहुँचे शहर के युवा सागर सिंह तिरवार, रवि परमार, स्वप्निल राठौर, शुभम,अपूर्व देवड़ा, योगेंद्र राजावत, योगेश दोहरे, अक्षत सिंह तिरवार, नाना गुरु, अर्पित जैन व तमाम युवा साथी में से सागर तिरवार ने मीडिया से चर्चा में बताया कि हम युवाओं का परिवार सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में ऐसे जागरूक लोगो का सम्मान हमेशा से करता आया है जिस्से और भी लोगो को प्रेरणा मिले और ऐसे जान पर खेलकर किसी और कि जान बचाने वाले लोगो का चेहरा समाज मे सबके सामने आए *जिससे समाज उन्हें सम्मान की नजरो से देखे*, साथ ही युवाओं ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे हादसे आये दिन होते रहते है, शहर के किसी भी पूल पर रेलिंग नहीं है, ऐसे हादसों का जिम्मेदार जिला प्रशासन स्वयं है जिला प्रशासन को तुरंत इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए, हम आज कलेक्टर और निगम आयुक्त को इस बात के लिए ज्ञापन भी देंगे हमे उम्मीद है जो भी जरूरी कार्य हैं वह जल्द पूर्ण होंगे और बढ़ते हादसे रुकेंगे।।


 


दरअसल गुरुवार दोपहर शास्त्री नगर निवासी गणेश कुशवाह 41 वर्षीय बाइक से अपनी पत्नी व बच्चों के साथ किसी काम से जा रहा था इस दौरान बड़े पुल पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और परिवार बाइक समेत शिप्रा नदी में जा गिरा, मौके पर मौजूद लखन सिसोदिया ने आसपास के रहवासियों की मदद से परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला और अपने ऑटो में जिला अस्पताल ले जाकर परिवार का चेकअप भी करवाया व उन्हें सुरक्षित घर छोड़ा।