उज्जैन। राठौर क्षत्रिय समाज महिला संगठन का क्षीरसागर उद्यान से फूलपाती चल समारोह निकलेगा। इसमें बालिकाओं को दूल्हा-दुल्हन के रूप में सजाया जायेगा। फूलपाती चल समारोह 16 मार्च सोमवार दोपहर 3.30 बजे क्षीरसागर उघान से प्रारंभ होकर नरेन्द्र टाकीज, कंठाल चौराहा, सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनीबाजार, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार आदि प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्तिक चौक स्थित राठौर समाज की धर्मशाला पर पहुंचेगी। यहां समाज की ओर से प्रसाद वितरण किया जायेगा महिलाएं लाल चुनरी व पीली साडी में उपस्थित रहेगी जो आकर्षण का केन्द्र रहेगी। महिला संगठन की सुशीलाबाई राठौर, पार्षद बहन डां योगेश्वरी राठौर, पार्षद अनिता राठौर, ऊषा अरुण वर्मा, योगिता राठौर, संतोष राठौर, कृष्णा परमार, नेहा परमार, शारदा राठौर, रेखा राठौर, गरिमा राठौर, विष्णुकांता राठौर, पार्वती राठौर, शीला परिहार, दाखा राठौर, लक्ष्मी राठौर, अनिता राठौर, मनोरमा राठौर, किरण राठौर, वंदना राठौर, शैफाली राठौर, व समस्त महिला मंडल सदस्यों ने फूलपाती में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध किया है। जानकारी निर्मला चौहान ने दी।
राठौर समाज महिला संगठन की 16 मार्च को फूलपाती निकलेगी