उज्जैन में हिस्ट्रीशीटर बदमाश दुर्लभ कश्यप की हत्या

फेसबुक पर अपराध करने के लिए अनर्गल पोस्ट डालकर खुद का प्रचार करने वाले दुर्लभ कश्यप की आज रात पुरानी रंजिश के चलते हत्या हो गयी। 



उज्जैन पुलिस का हिस्ट्रीशीटर बदमाश दुर्लभ कश्यप की हत्या से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी।



 रात में करीब 2 बजे हेलावाडी में दुर्लभ कश्यप को हत्यारो ने गोलियां बरसादी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।


 



बताया जा रहा है कि रात में करीब 2 बजे हेलावाडी में दुर्लभ कश्यप कश्यप सहित अन्य कई बदमाश आमने सामने हो गए। और एक दूसरे पर गोलियां बरसादी जिससे दुर्लभ कश्यप की मौके पर ही मौत हो गयी।


बीती रात हुई गैंगवार में कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गैंगवार की ये घटना बीती रात करीब डेढ़ से दो बजे की है। जब हेलाबाड़ी चौराहे पर स्थित चाय की दुकान पर कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप और उसके साथियों का शाहनवाज एवं साथियों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के चलते दुर्लभ ने शाहनवाज को गोली मार दी, जिससे शाहनवाज गंभीर रूप से घायल हो गया। शाहनवाज को गोली लगते ही उसके साथियों ने दुर्लभ पर हमला बोल दिया और चाकू से  उसे बुरी तरह गोद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्लभ कश्यप की हत्या करने के बाद सभी आरोपी शाहनवाज को लेकर अस्पताल गए,जहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही जीवाजीगंज पुलिस और एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। आरोपियों की तलाश की जा रही है वहीं कुछ आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिरकार कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का शाहनवाज से किस बात को लेकर झगड़ा हुआ जिससे हेलावाड़ी चौराहे पर उनके बीच गैंगवार की स्थिति बनी और न केवल गोलियां चली बल्कि चाकू भी जमकर चले। यहां आपको बता दें कि करीब दो साल पहले 19 साल के दुर्लभ कश्यप का उज्जैन के अपराध जगत में एकदम नाम चमका था जब उसने फेसबुक पर अपनी गैंग बनाकर लोगों को धमकाना शुरू करने के साथ ही  देर रात शहर की गलियों में तोड़फोड़, गोलीबारी और चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया था जिससे पूरे शहर में भय और दहशत का माहौल पैदा हो दिया था। तब तत्कालीन एसपी सचिन अतुलकर की टीम ने दुर्लभ कश्यप और उसकी फेसबुक गैंग को गिरफ्तार किया था। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के मुताबिक दुर्लभ कश्यप पर से 8 से 10 से संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे।