आईपीएल का सट्टा करने वाले दो आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार




उज्जैन थाना महाकाल पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है दरसअल पिछले कुछ दिनों से लगातार मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग जगह बदल बदल कर आईपीएल में सट्टा लगा रहे है...आज पुलीस को फिर सूचना मिली कि भूरा अपने मकान की तिसरी मंजिल पर सट्टा कर रहा है....मामले को गम्भीरता से लेते हुए सीएसपी के मार्गदर्शन में टीम तैयार की गई और मौके पर पहुँच कर टीम ने आरोपियों को धर दबोचा, आरोपियों के पास से 2 TV सेट, 7 मोबाइल और करीब 5लाख रुपए बरामद किए गए है

पूरे मामले में पुलिस ने कोटमोहाले नीवासी ईशान पिता उस्मान और भूरा पिता रसिक खान को गिरफ्तार किया है, मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है।