उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्मार्ती के दौरान अनाधिकृत रूप से महाकालेश्वर मंदिर के निर्गम द्वार से दर्शनार्थियों को प्रवेश करवाने वाले 7 सिक्युरिटी गार्ड को पकड़ा। तत्काल प्रभाव से सेवा पृथक किया गया है ।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एस.एस. रावत को मंदिर में भस्मार्ती के दौरान निर्गम द्वार से अनाधिकृत रूप से रुपये लेकर दर्शनार्थियों को प्रवेश कराने के सम्बंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी। श्री रावत द्वार इस सम्बंध में कार्यवाही की गई । मंदिर समिति के अधिकारी ने बताया कि, शिकायत के आधार पर मंदिर के कंट्रोल रूम से सी.सी.टी.वी. के माध्यम से सतत नज़र रखी जा रही थी। इस दौरान मंदिर सुरक्षा एजेंसी एस. आई.एस के सात सिक्युरिटी गार्ड संदिग्ध गतिविधियों में संलग्न दिखाई दिए। सिक्युरिटी गार्ड विक्रम सिंह, पप्पू सिंह, जय सिंह, सुरेंद्र मीणा, शिवराज अहिरवार व चंद्रकांता को अलग-अलग समय मे दर्शनार्थियों को मंदिर के निर्गम द्वार से भस्मार्ती में प्रवेश करवाते देखा गया। जिस पर सभी को बुलाकर उनसे बात की गई व उनके द्वारा लिखित में इस बात को कबूला गया कि उनके द्वारा मंदिर में अनाधिकृत प्रवेश करवाया गया है ।
भस्मार्ती के दौरान अनाधिकृत प्रवेश करवाने वाले सात सिक्युरिटी गार्ड पकड़े