ट्रक चालक को लूटकर भाग रहे बदमाशों को 1 घंटे के भीतर ही पुलिस ने दबोचा लिया


डीआईजी एवं एसपी ने टीम को इनाम देने की बात कही


 


उज्जैन जिला के घटिया थाना क्षेत्र में कल शाम घटिया के समीप गैस प्लांट के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोका तथा ट्रक ड्राइवर एवं क्लीनर से मारपीट कर ₹10000 लूट कर उज्जैन की ओर भाग गए थे। घटना की खबर वायरलेस पर चली ,तथा आगर रोड पर चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस खबर सुन सक्रिय हुई तथा चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया। मामले में सक्रियता के साथ लुटेरों को पकड़ने मे लगे पुलिस बल को उज्जैन रेंज के डीआईजी मनीष कपूरिया ने ₹10000 ईनाम देने की बात कही। उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 4 पकड़ाए आरोपी उज्जैन के आगर नाका क्षेत्र के निवासी है। पुलिस की सक्रियता से खुश एसपी ने भी टीम को इनाम देने की बात कही है। पूरे मामले को लेकर पुलिस आज शाम तक खुलासा करेगी। निश्चित रूप से पुलिस द्वारा चेक पोस्ट पर सक्रियता से चेकिंग की जा रही है ,जिसका नतीजा है कि 1 घंटे के भीतर ही लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए।