पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचायें – कलेक्टर



उज्जैन। कलेक्टर  आशीष सिंह ने सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये हैं कि शहरी असंगठित कामगारों का एकीकृत पोर्टल पर शिविर आयोजित कर पंजीयन का कार्य तय समय-सीमा में किया जाये। पंजीयन का कार्य अधिकारी स्वयं सत्यापित करें और पात्र हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से लाभ पहुंचायें। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये।



कोरोना वैश्विक महामारी के कारण शहरी पथ व्यवसायियों का रोजगार एवं उनकी आजीविका प्रभावित हुई है। असंगठित कामगारों को पुन: रोजगार से जोड़ने के लिये इन कामगारों का पंजीयन एकीकृत पोर्टल पर 25 जून तक किया जायेगा। पोर्टल का शुभारम्भ मुख्यमंत्री ने गत दिवस 6 जून को किया है। बैठक में उपायुक्त श्री भविष्य खोबरागड़े ने बैठक में पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि एकीकृत पोर्टल के माध्यम से प्रथम चरण में समस्त पथ व्यवसायियों की जानकारी एकत्रित कर उनका पंजीयन किया जायेगा। पंजीयन में वर्ष 2012 को आधार मानकर पूर्व में दर्ज किये गये व्यवसायियों की जानकारी एवं वर्तमान में शहरी पथ व्यवसाय करने वाले हितग्राहियों की जानकारी दर्ज की जायेगी। पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना के माध्यम से 10 हजार रुपये की राशि का ऋण दिया जायेगा, जो मध्य प्रदेश शासन द्वारा ब्याजमुक्त होगा। पोर्टल में पथ व्यवसायियों के पंजीयन हेतु आधार कार्ड, समग्र आईडी, आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नम्बर, बैंक खाते आदि की जानकारी आवश्यक रहेगी। पथ व्यवसायी अगर चाहें तो वे अपना स्वयं पंजीयन निर्धारित लिंक www.mpurban.gov.in/streetvendor या एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं।



बैठक में जानकारी दी गई कि समस्त पात्र हितग्राहियों को जानकारी पोर्टल के माध्यम से एकत्रित रूप से रखी जा सकेगी। हितग्राहियों को ऑनलाइन आवेदन तथा प्राप्ति की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। पोर्टल के माध्यम से हितग्राहियों को त्वरित गति से समय पर विभिन्न योजना का लाभ प्रदान किया जा सकेगा। नगर निगम में समस्त झोनल अधिकारी, सहायक सम्पत्ति कर अधिकारी, एनयूएलएम टीम एवं माल विभाग का योजना सम्बन्धी उन्मुखीकरण रविवार 7 जून को आयुक्त नगर निगम द्वारा किया गया है। झोन स्तर पर समस्त कम्प्यूटर ऑपरेटरों का पोर्टल संचालन में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। निकाय द्वारा प्रत्येक छह झोन स्तर पर हितग्राहियों के पंजीयन का कार्य आज सोमवार 8 जून से प्रारम्भ कर दिया गया है। झोन-1 हेलावाड़ी कम्युनिटी हॉल तिलकेश्वर रोड, झोन-2 झोन कार्यालय परिसर फायर ब्रिगेड, झोन-3 आश्रय स्थल दूधतलाई झोन कार्यालय के पीछे, झोन-4 पुराना झोन कार्यालय सिंधी कॉलोनी एवं दमदमेश्वर महादेव कम्युनिटी हॉल, झोन-5 झोन कार्यालय परिसर मक्सी रोड तथा झोन-6 पुराना झोन कार्यालय परिसर होटल यात्रिका के सामने नानाखेड़ा में पंजीयन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।



शहरी असंगठित कामगार एकीकृत पोर्टल



नगरीय निकायों में लागू रोजगारमूलक एवं आजीविका की विभिन्न योजनाओं तथा मुख्यमंत्री शहरी असंगठित कामगार कल्याण योजना के समस्त हितग्राहियों की एकजाई जानकारी रखने एवं उसके माध्यम से सूक्ष्म ऋण प्रदान करने वाली योजनाओं के लाभ प्रदान करने के कारण एक नवीन पोर्टल का निर्माण किया गया है।



उद्देश्य



शासन की विभिन्न योजनाओं में निकायवार हितग्राहियों का डाटा रखा जाता है। समस्त योजनाओं में एकत्रित डाटा एक ही स्थान पर मिल सके, इस हेतु उक्त पोर्टल प्रारम्भ किया गया है। प्रारम्भ किये गये पोर्टल पर सभी योजनाओं का डाटा एकत्रित हो जायेगा, जिससे पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। पंजीयन हेतु आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सम्बन्धित नगरीय निकाय द्वारा आवेदनों का सत्यापन किया जायेगा और उपयुक्त पाये गये आवेदकों को पथ विक्रेता का पहचान-पत्र एवं प्रमाण-पत्र नियमानुसार जारी किये जायेंगे।



बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, उपायुक्त श्री भविष्य खोबरागड़े, एलडीएम श्री अरूण गुप्ता तथा सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।