उज्जैन में कोरोना पॉजिटीव का आंकड़ा 500 पार

 


उज्जैन। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज 23 नए कोरोना पॉजिटीव आये है। दो दिन से बढ़ती संख्या के साथ आज 23 मामले और 22 लोगो के स्वस्थ होने से थोड़ा राहत का दिन रहा। अब तक कोरोना पॉजिटीव का आंकड़ा 500 के पार याने 504 पहुच चुका है। वही आज आर डी गार्डी से 23 लोग भी स्वस्थ हो कर अपने घर पहुचे। अब तक 51 लोगो की मौत हो चुकी है। 9 बड़नगर, 13 उज्जैन, 1 महिदपुर के मरीज मिले है।  वही एक विधायक की भाभी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।