प्रधानमंत्री ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान, लॉकडाउन 4.0 के होंगे नए नियम


नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में देश को 5वीं बार संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की. ये एलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है. यह पैकेज 2020 में देश की विकास यात्रा को एक नई गति देगा. आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए इस पैकेज में लैंड, लिक्विडिटि, लेबर, कुटीर उद्योग, लघु उद्योग सभी के लिए बहुत कुछ है. ये पैकेज देश के उस किसान के लिए है, जो दिन-रात परिश्रम कर रहा है. ये देश के मध्यम वर्ग के लिए है. ये पैकेज भारत के उद्योग के लिए है. कल से आने वाले कुछ दिनों तक वित्त मंत्री द्वारा इस आर्थिक पैकेज की विस्तार से जानकारी दी जाएगी.'


पीएम मोदी ने कहा, 'देश ने भारत के गरीब भाई-बहनों की सहनशक्ति का परिचय भी देखा. उन्होंने इस दौरान बहुत कष्ट झेले हैं. ऐसा कौन होगा जिसने उनकी अनुपस्थिति को महसूस नहीं किया होगा. इसे ध्यान में रखते हुए हर तबके के लिए आर्थिक पैकेज में एलान किया जाएगा.'


लॉकडाउन 4.0 के होंगे नए नियम
पीएम मोदी ने कहा, 'साथियों, सभी एक्सपर्ट बताते हैं कि कोरोना लंबे समय तक हमारे जीवन का हिस्सा बना रहेगा, लेकिन हम इसके ईर्द-गिर्द ही बने रहेंगे, ऐसा नहीं होगा, हमें आगे बढ़ना होगा. हम मास्क लगाएंगे, दो गज दूरी के साथ ही बाकी अन्य नियमों का पालन भी करेंगे. लॉकडाउन के चौथे चरण में नियमों में बदलाव होंगे. इस संबंध में राज्यों से सुझाव आ रहे हैं. लॉकडाउन 4.0 से जुड़ी जानकारी 18 मई से पहले दे दी जाएगी. मुझे पूरा भरोसा है कि हम सभी नियमों का पालन करते हुए कोरोना से लड़ेंगे भी और आगे बढ़ेंगे भी. आप अपने परिवार और करीबियों का जरूर ध्यान रखिए.'


मोदी ने कहा, 'आज स्थिति ये है कि भारत में हर रोज 2 लाख पीपीई और 2 लाख एन95 मास्क बनाए जा रहे हैं. भारत ने आपदा को अवसर में बदल दिया. भारत की ये दृष्टि प्रभावशाली सिद्ध होने वाली है. विश्व के सामने भारत की संस्कृति उस आत्मनिर्भरता की बात करती है जिसकी आत्मा वसुधैव कुटुंबकम है. भारत की प्रगति में तो हमेशा विश्वव की प्रगति समाहित रही है. भारत के लक्ष्यों का प्रभाव विश्व कल्याण पर पड़ता ही है. टीवी हो, कुपोषण हो, भारत के अभियानों का असर दुनिया पर पड़ता ही है. इन कदमों से भारत की दुनियाभर में प्रशंसा होती है. दुनिया को विश्वास होने लगा है कि भारत बहुत अच्छा कर सकता है. मानव जाति के कल्याण के लिए बहुत कुछ अच्छा दे सकता है. 130 करोड़ देशवासियों का आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के कारण यह संभव हो पाया है.'


पीएम मोदी ने कहा, 'आज हमारे पास साधन है, हमारे पास दुनिया की सबसे बेहतरीन टैलेंट है, हम बेस्ट प्रोडक्ट बनाएंगे. सप्लाई चेन को और आधुनिक बनाएंगे. ये हम जरूर करेंगे. मैंने अपनी आंखों के सामने कच्छ भूकंप के वो दिन देखे हैं. सबकुछ ध्वस्त हो गया था, मानो कच्छ मौत की चादर ओढकर सो गया था. कोई सोच भी नहीं सकता था कि हालत ठीक हो पाएंगे, लेकिन देखते ही देखते कच्छ उठ खड़ा हो गया. हम ठान लें तो कोई लक्ष्य मुश्किल नहीं. ये है भारत को आत्मनिर्भर बनाना. भारत की संकल्प शक्ति ऐसी है कि भारत आत्मनिर्भर बन सकता है.'


भारत के पांच पिलर, जो पीएम मोदी ने बताए
1. इकोनॉमी
2. इन्फ्रास्टक्चर
3. हमारा सिस्टम
4. हमारी डेमोग्राफी
5. डिमांड


यह पिछले दो महीनों में प्रधानमंत्री का देश को चौथा विशेष संबोधन रहा. उनका यह संबोधन ऐसे वक्त में हुआ, जब एक दिन पहले ही उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की है.