उज्जैन। सोमवार को मक्सी रोड स्थित पीटीएस से दो लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। अपर कलेक्टर अत्येंद्रसिंह गुर्जर एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे लोगों को शुभकामनाएं देकर विदा किया गया। साथ ही 7 से 14 दिनों तक अपने ही घरों में क्वारेंटाईन होने की हिदायत दी गई।
इस दौरान डॉ.एएस तोमर, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, डॉ.एसके अखंड, डॉ.रोहन कांठेड़, स्वास्थ्यकर्मी श्री एम्बरोज जॉर्ज, श्री अमित यादव, श्री रवि यादव, मलेरिया निरीक्षक श्री सावन कंडारे, श्री अरविंद सेठिया, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.एसके कंठ, डॉ.अनीता भिलवार, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.सुखदेव करवाना, श्री ब्रजमोहन कौशल, श्री पंकज तोमर, श्री दिलीप चौहान एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी तथा सफाईकर्मी मौजूद थे।