पीटीएस परिवार की महिलाओ द्वारा 400 मास्क ग्रामीणों को वितरित किऐ


उज्जैन। बुधवार को पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन मे श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन से पीटीएस उज्जैन के अधिकारी/कर्मचारियो के सहयोग से पीटीएस परिवार की महिलाओ द्वारा कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव हेतु कपड़े के 400 नग  मास्क सिलाई कर संस्था के आस-पास के गांव जयवंतपुरा, चक जयरामपुरा, पाटपाला आदि गावों के ग्रामीणजनों को पीटीएस पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह, उपुअ श्रीमती शकुन्तला रुहल एवं श्री एन के मालवीय उपुअ पीटीएस उज्जैन द्वारा वितरित किये जाने हेतु ग्राम पाटपाला सरपंच श्री जीवन गरासिया एवं अन्य सभी ग्रामीणों को वितरित किऐ गये। इस अवसर पर पीटीएस पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव हेतु रखी जाने वाली सावधानियाॅ जैसे- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, बार-बार अपने हाथों को हैण्डवाॅश या साबुन से धोना, (म0प्र0) शासन द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे काडे़ व दवाईयों का सेवन करना, इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाए जाने हेतु पौष्टिक आहार का सेवन करना एवं (म0प्र0) शासन द्वारा जारी कोरोना संबंधी दिशा निर्देशो का पालन किये जाने की सलाह दी गई । इस अवसर पर पीटीएस के उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शकुन्तला रुहल, श्री एन के मालवीय, निरीक्षक श्रीमती रेखा वर्मा, निरीक्षक श्री मेवाराम राजोरिया, सूबेदार जितेन्द्र शुक्ला एवं बहादुर सिंह देवड़ा आदि उपस्थित रहे।