कोरोना पॉजिटिव भर्ती मरीजों को वार्ड में धार्मिक पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई


उज्जैन । कलेक्टर आशीष सिंह निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री सोजान सिंह रावत ने आज आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों को धार्मिक पुस्तकें एवं ईश्वर का नाम जपने के लिए मालाएं उपलब्ध कराई । मालाए व धर्मिक पुस्तके वार्ड प्रभारी श्री दिलीप शर्मा द्वारा सभी को भेंट की गई।


वार्ड में भर्ती एक मुस्लिम महिला ने इस पर कलेक्टर श्री सिंह का विशेष धन्यवाद अदा किया कि रमजान के महीने में उन्हें इबादत के लिए मुस्लिम धर्म की किताब एवं जाप करने के लिए माला उपलब्ध करवाई गई है । वार्ड में भर्ती हिन्दू मरीजो के लिए भी माला एवं धार्मिक पुस्तक प्रदान की ताकि वे हौसला कायम रखकर कोरोना से लड़कर जल्द स्वस्थ हो कर घर लौटे ।