उज्जैन ।कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह ने आज उज्जैन शहर के विभिन्न कंटेंटमेंट क्षेत्र का दौरा किया । कलेक्टर ने बेगमपुरा, मालीपुरा एवम बहादुरगंज आदि क्षेत्रों का दौरा किया एवं वहां पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा है कि शाम 7:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू एवं लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जाए ।उन्होंने कहा कि कुछ दिन और यदि लोग घरों में रहे तो कोरना की चेन टूट जाएगी । कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने कंटेंटमेंट क्षेत्र में निरंतर अनाउंसमेंट के द्वारा लोगों को समझाइश दें कि वे अपने घरों में ही रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना , एस डी एम श्री जगदीश मेहरा, नायब तहसीलदार श्रीमती प्रज्ञा गीते , पुलिस अधिकारी श्री मनीष लोढ़ा एवम डॉ धर्मेंद्र साहू मौजूद थे ।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कंटेंटमेंट क्षेत्र का दौरा किया