जिला चिकित्सालय की दो स्टाफ नर्स कोरोना को मात देकर घर लौटी


उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी में जिला चिकित्सालय उज्जैन में कार्यरत दो स्टाफ नर्स कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ्य होकर आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई।
उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय की दो स्टाफ नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी, जिनको सिविल अस्पताल माधव नगर में भर्ती कर डॉ.एच.पी.सोनानिया द्वारा निरन्तर उपचार एवं निगरानी की गई। 14 दिन पश्चात इन दोनों की दो बार पुनः कोरोना वायरस की जांच करवाई गई जिसमे इनकी रिपोर्ट नेगेटीव पाई गई दो बार लगातार रिपोर्ट नेगेटिव आने पर प्रोटोकाल अनुसार पूर्णतः स्वस्थ्य पाये जाने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अस्पताल से डिस्चार्ज के दौरान अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, डॉ.एच.पी.सोनानिया, नोडल अधिकारी डॉ.दिवाकर, डॉ.भोजराज शर्मा प्रभारी सिविल अस्पताल माधव नगर, श्री रामसिया तिवारी स्टोरकीपर, श्री अशोक लेब टैक्नीशियन सहित माधव नगर चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित था, जिनके द्वारा दोनों स्टाफ नर्सो का तालियों से स्वागत कर स्वस्थ्य होने पर बधाई दी।
अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा दोनों स्टाफ नर्स को पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई दी एवं घर पर ही रहने हेतु अपील की। सामाजिक दूरी का पालन कर चिकित्सक द्वारा बताये गये प्रोटोकाल का पालन करने हेतु भी कहा गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा द्वारा भी खुशी व्यक्त करते हुए दोनों स्टाफ नर्स को बधाई दी एवं स्वस्थ्य होने हेतु अन्य को भी प्रेरित करने हेतु कहा गया एवं थोड़े समय के लिये घर पर ही सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु कहा गया।