छत पर चला रहा था सैलून, ड्रोन से पकड़ाया


इंदौर। पुलिस ने केश शिल्पी ओर मकान मालिक को अस्थाई जेल भेजा। विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि आदर्श मेघदूत नगर निवासी मोहन पिता सुरेंद्र तथा मकान मालिक महेश पिता रामचंद्र के खिलाफ 188 में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने ड्रोन में जब यह नजारा छत पर  देखा तो तत्काल टीम पहुंचाई।
हजामत बनवाने वाले भाग खड़े हुए परंतु मुख्य कर्ताधर्ता पकड़ाया । यह तो गनीमत रही की ड्रोन से छत पर सैलून की जानकारी पुलिस को मिल गई नहीं तो यह सिलसिला पता नहीं कब तक चलता रहता। गौरतलब है कि खरगोन जिले में भी इस प्रकार की लापरवाही सामने आई थी तथा एक ही कपड़े से कई लोगों की कटिंग बनाई गई ,जिससे 6 लोग संक्रमित हुए थे