अब तक 166 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ


18  कोरोना पॉजीटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे


उज्जैन 17 मई। उज्जैन जिले में आज    आरडी  गार्डी   में  भर्ती  18  कोरोना पॉजीटिव मरीज स्वस्थ होकर घर गये है। उज्जैन जिले में 17 मई की शाम  6  बजे तक कुल 166 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये हैं।