8 पेटी देसी शराब के साथ पकड़ाया युवक


उज्जैन। नीलगंगा सीएसपी रजनीश कश्यप के आदेशानुसार थाना नीलगंगा प्रभारी कुलवंत जोशी को सूचना मिली सौरभ पिता राजेश श्रीवास उम्र 22 साल निवासी धन्नालाल की चाल अवैध शराब का कारोबार संचालन कर रहा है मौका मिलते ही थाना प्रभारी कुलवंत जोशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश दी।
चारों तरफ से नीलगंगा पुलिस द्वारा आरोपी सौरभ पिता राजेश श्रीवास के घर को घेर लिया आरोपी उसके मकान की छत पर शराब की तस्करी कर रहा था तभी अचानक नीलगंगा पुलिस पहुंच गई और आरोपी को दबोचा