23 नए पॉजिटिव मिले, 264 पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या


उज्जैन। जिले में कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले आए। इन्हें मिलाकर अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 264 हो गई है। सोमवार देर रात बुलेटिन जारी किया गया। नए मरीजों में 13 बड़नगर के हैं। संक्रमण के कारण जिले में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 106 लोग ठीक हुए हैं। इसके पहले सोमवार को उज्जैन में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए। हालांकि कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। रविवार को भी दो ही नए मरीज मिले थे। अधिकांश मरीज कंटेनमेंट इलाकों से ही हैं। 96 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इधर, सोमवार को स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुसूइया गवली के स्थान पर डॉ. महावीर खंडेलवाल को सीएमएचओ की जिम्मेदारी सौंप दी गई। उज्जैन में लगातार हुई मौतों की जांच के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का दल भी आया हुआ है। रविवार के बाद सोमवार को भी विशेषज्ञों ने उज्जैन की स्थिति के बारे में जानकारियां जुटाईं। साथ ही लगातार हुई मौतों के कारण भी तलाशे।