उज्जैन। उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षैत्र के विधायक श्री पारस जैन के घर पर गत दिवस स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोरोना की जाँच करवाई गई थी। जाँच रिपोर्ट में श्री जैन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। विधायक श्री जैन के गनमैन श्री गजेन्द्र सिंह भदौरिया ने भी जाँच करवाई थी। इनकी भी जाँच निगेटिव आई है। विधायक श्री जैन ने कहा कि कोरोना से कोई भी व्यक्ति डरे ना, मात्र जनता एहतियात बरते और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें। उन्होंने जनता से कहा है कि कोरोना की इस महामारी के अंतर्गत लॉकडाउन में खाद्यान्न आदि की आवश्यकता की पूर्ति जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है। जिला प्रशासन के द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से जनता करें। किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है।
भाजपा विधायक की कोरोना जाँच निगेटिव आई