आरडी गार्डी लापरवाही मुद्दे पर धाकड़ के ट्विट पर प्रशासन ने लिया संज्ञान


उज्जैन। सत्तावालो से नजदीकियों में मगरूर आर डी गार्डी के प्रबन्धक डॉ महाडिक ने शहरवासियो की जान खतरें में डाली ही थी और तो और मेडिकल कालेज प्रबन्धन की लापरवाहियो से भी शहरवासियो की जान के साथ सुरासा ग्राम वासियों की जान पर भी खतरा बन आया था ।  आक्रोश नागरिक ही नहीं सत्ता से लेकर विपक्ष सभी में था । डॉ महाडिक की ऊँची पहुँच की वजह से हर कोई यही कह रहा था कि उसका कुछ नही बिगाड़ पायेगा । लेकिन फेसबुक की चर्चित हस्ती व भाजपा के पूर्व पूर्णकालिक गौरव धाकड़ की ट्विट वार से मेडिकल कालेज द्वारा की जा रही लापरवाहियो पर मान्यता रद्दी का नोटिस जारी हो गया है ।
गौरव ने घर पर ही रहते हुए उज्जैन कलेक्टर व कमिश्नर को जनसामान्य में शासन प्रशासन के प्रति विश्वास उठने व अराजकता जन्मने का हवाला देते हुए डॉ महाडिक व् आरडी गार्डी प्रशासन पर महामारी व आपदा प्रबधन अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही की मांग का ट्विट दिनांक 22 अप्रेल को किया था। सोशल मीडिया पर गौरव की मुहीम से सत्ता से लेकर विपक्ष सभी सक्रीय हो गये। प्रशासन के लिए सकते वाली बात ये रही कि गौरव के ट्विट बीजेपी राष्ट्रीय व् प्रदेश अध्यक्ष को भी की थी । व्ही डी शर्मा एसे मामलो में कोई समझौता नही करते हैं ये भी जगजाहिर है ।
             यही वजह रही कि अब तक आरडी गार्डी प्रबन्धन के बचाव में लगा प्रशासन ट्विटर में जताई जनाक्रोश की सम्भावना और सत्ता,विपक्ष दोनों खेमो का गौरव की पोस्ट पर समर्थन देखते हए बेकफुट पर आ गया और कलेक्टर, उज्जैन  ने आर डी गार्डी मेनेजमेंट को आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा 151 की धारा 57  व अन्य अधिनियमों अंतर्गत सख्त लहजे में कालेज की मान्यता निरस्त करने का नोटिस दिया है ।


हालाँकि इतना काफी नहीं अभी प्रशासन को काफी कड़ा एक्शन से ही जनता को न्याय मिलेगा ।