तराना विधायक परमार ने कहा - शिवराज ने मुझसे दो बार फ़ोन पर बात की , दिग्विजय सिंह ने कहा- कांग्रेस के चार विधायक बेंगलुरु में भाजपा के कब्जे में


भोपाल। मध्य प्रदेश के विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर उठ रहे मामले के बीच सीएम कमलनाथ भोपाल में शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी देंगे। वही उज्जैन के तराना विधानसभा से विधायक महेश परमार ने कहा कि शिवराज ने मुझसे भी 2 बार फोन पर बात की।


इसके पहले मंगलवार देर रात मध्य प्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह गुरुग्राम के होटल से बसपा विधायक रामबाई को अपने साथ बाहर लाए। पटवारी आरोप लगाया कि भाजपा ने उन्हें बंधक बना रखा था। यह भी आरोप लग रहे हैं कि मध्य प्रदेश के कुछ अन्य विधायकों को भी भाजपा ने अपने पास बंधक बना रखा है। उधर इस मामले में मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार की अंदरुनी कलह है, भाजपा का मकसद सरकार को अस्थिर करना नहीं है। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान ने यह पूरा षडयंत्र रचा, दो प्राइवेट विमानों से वे विधायकों को ले जाने की तैयारी में थे। विधायक हरदीप सिंह डंग, बिसाहू लाल, रघुरंजन कंसाना और सुरेंद्र सिंह शेरा अभी भी बेंगलुरु में भाजपा के कब्जे में हैं। भाजपा ने सभी के फोन छीन लिए हैं। विधायकों की मर्जी के बिना भाजपा नेता अपने साथ ले गए हैं। दिग्विजय ने कहा मैं बिना प्रमाण कुछ नहीं कहता।


शिवराज ने दो बार फोन पर बात की - परमार


प्रदेश में मचे घमाशान के बीच काँग्रेस विधायक महेश परमार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर लगाए गम्भीर आरोप । मंत्री पद और नगद राशि का प्रलोभन देने का लगाया आरोप । उज्जैन से तराना विधायक महेश परमार ने कहाँ कि शिवराजसिंह चौहान से 2 बार उनकी बात हुई है ।