उज्जैन : नगर निगम प्रकाश विभाग के अमले द्वारा रविवार को इटवारिया हाट बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि कुछ व्यवसायियों द्वारा वायर डालकर स्ट्रीट लाइट से लाइट चोरी करते हुए बिजली हेलोजन इत्यादि जलाए जा रहे हैं। ऐसा करते पाए जाने पर निगम अमले द्वारा तत्काल कनेक्शन काटे गए तथा उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वायर इत्यादि जप्त किए गए।
नगर निगम ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अब यदि इस प्रकार की बिजली चोरी पाई जाती है तो संबंधित के विरूद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी और उनके हाट बाज़ार में दुकान लगाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।