राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क चश्मे वितरित

 
उज्जैन। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क चश्मे वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 5 मार्च को किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा द्वारा वृद्धजनों को निःशुल्क चश्मे वितरित किये गये। कार्यक्रम मे राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ.नीलेश चन्देल व राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत स्टाफ उपस्थित था। 
 उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत वृद्धजनों एवं स्कूली विद्यार्थियों की आंखों की जांच उपरांत आवश्यकता होने पर निःशुल्क चश्मे प्रदान किये जा सकते हैं।