इंदौर. कोरोनावायरस इंदौर में और घाताक होता जा रहा है। सोमवार को इस संक्रमण ने दो और लोगों की जान ले ली। चंदन नगर निवासी 49 वर्षीय महिला ने देर रात, जबकि एमआर-9 की राजकुमार कॉलोनी के 41 वर्षीय व्यक्ति ने तड़के दम तोड़ दिया था। दोनों ही एमआर टीबी अस्पताल में भर्ती थे। इसे मिलाकर शहर में तीन और उज्जैन में संक्रमण से मरने वालों की संख्या दाे हाे गई है। संक्रमण से अब तक प्रदेश में कुल पांच लाेगाें ने दम ताेड़ा है। इसी बीच, रात में अभिनेता सलमान खान के 38 वर्षीय भतीजे अब्दुल्लाह खान उर्फ अबा की मुंबई में मौत हो गई। अबा इंदौर के खान कम्पाउंड में रहते थे। कोरोना की आशंका में उनका सैंपल जांच के लिए भेजा था, अभी रिपोर्ट नहीं आई है।
मप्र में कोरोना से 5वीं माैत