मंत्री द्वारा घट्टिया में छात्रावास का लोकार्पण किया गया



उज्जैन। बुधवार को मध्य प्रदेश शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मंत्री श्री सचिन सुभाष यादव द्वारा अनुसूचित जाति विभाग द्वारा संचालित शासकीय उत्कृष्ट छात्रावास का लोकार्पण किया गया। उल्लेखनीय है कि यह छात्रावास 194 लाख रुपये की लागत से एक वर्ष के अन्दर पीडब्ल्यूडी पीआईयू द्वारा निर्मित किया गया है। वर्तमान में यहां छात्रों की संख्या 50 है। इस दौरान विधायक घट्टिया श्री रामलाल मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, मण्डल संयोजक श्री किशोर मालवीय, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्रीमती रंजना सिंह सहित गणमान्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।