मध्य प्रदेश की राजनीति में आया भूचाल विधायकों की कमी से जूझ रही कोंग्रेस को लगा झटका सुवासरा से विधायक ने दिया विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा


भोपाल। विगत 2 दिन से मध्य प्रदेश की राजनीति में नया भूचाल आ पड़ा है विधायकों की कमी से जूझ रही कोंग्रेस सरकार को एक और नया झटका सुवासरा के विधायक हरदीपसिंह डंग ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया।


पत्र लिखकर सुवासरा विधायक ने कहा कि जनता की उम्मीदों के साथ लगातार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचा था लेकिन विधानसभा क्षेत्र और संसदीय क्षेत्र में लगातार मेरी अपेक्षा की जा रही है कोई भी मंत्री का कार्य करने को तैयार नहीं है। दलाल एवं भ्रष्टाचारी सरकार में बैठे हैं। मेरे द्वारा कार्यकर्ताओं के छोटे से छोटे काम कराने के लिए भोपाल के चक्कर लगाने पड़ते हैं और कार्य नहीं होते हैं पत्र में आगे लिखा है कि मैं एक छोटा व्यक्ति हूं मेरी गलती यही है कि न कमलनाथ, न दिग्विजय और ना ही सिंधिया गुटका हूं । मैं सिर्फ कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं इसलिए मुझे इतनी  परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अब विधानसभा में अब कांग्रेस के 113 विधायक रह गए हैं एवं भाजपा के 107 है। 2 विधानसभाओं में  उपचुनाव होना है उपचुनाव के बाद सरकार की स्थिरता का पता लग पाएगा। कांग्रेस को इस झटके से उबर पाने के लिए दोनों विधानसभा के उपचुनाव जीतने होंगे वहीं भाजपा को सरकार बनाने के लिए अन्य विधायकों का भी साथ चाहिए।