सहकारिता विभाग के निरीक्षक के घर पड़ा लोकायुक्त का छापा


उज्जैन। सहकारिता निरीक्षक चढ़ा लोकायुक्त पुलिस के हत्थे।
10 लाख की नकदी सहित 5 प्लॉट एक आलीशान बंगले के दस्तावेज मिले।
लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा के निर्देशन में सेठी नगर निवासी निर्मल कुमार राय सहकारिता निरीक्षक के बंगले पर अलसुबह छापामार कार्रवाई की गई जिस दौरान 5 प्लॉट जो की पत्नी बच्चे व स्वयं के नाम से तथा सेठी नगर में एक आलीशान बंगला तथा 10 लाख की नगदी व सोने के गहने मिले फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है इसका उक्त कार्रवाई में डीएसपी वेदांत शर्मा इंस्पेक्टर बसंत श्रीवास्तव एवं राजेंद्र वर्मा शामिल है।