निर्भया केस के दोषी विनय ने जेल की दीवार पर पटका सिर, जेल प्रबंधन ने घायल होने की पुष्टि की


नई दिल्ली। निर्भया केस के चार दोषियों में से एक विनय शर्मा ने जेल की दीवार पर सिर पटककर खुद को घायल कर लिया। तिहाड़ जेल प्रबंधन ने इस घटना की पुष्टि की है। घटना 16 फरवरी को होना बताई जा रही है। जेल प्रबंधन के मुताबिक दीवार पर सिर पटकने की वजह से उसे हल्की चोटें भी आई है जिसका इलाज करा दिया गया है। बता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के चारों दोषियों का तीसरी बार डेथ वारंट जारी किया है। इसके तहत 3 मार्च को सुबह 6 बजे सभी को फांसी दी जाना है। फांसी से बचने के लिए चारों दोषी लगातार नए कानून हथकंडे अपना रहे हैं।