बीपीएल पर्ची के सत्यापन कार्य में प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर हुए नाराज, कहा अगली बैठक में किसी भी स्थिति में सुधार चाहिये


उज्जैन। गुरूवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने जिले में बीपीएल पर्ची के सत्यापन अभियान की समीक्षा की। बैठक में सत्यापन कार्य में आशा अनुरूप प्रगति नहीं पाये जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सत्यापन करने वाले दलों के प्रभारी सीडीपीओ और सुपरवाईजर को तलब किया और कहा कि अगली बैठक में सत्यापन कार्य में उन्हें किसी भी स्थिति में सुधार चाहिये।


कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी को सीडीपीओ और नगर निगम के सुपरवाईजर्स के साथ संयुक्त बैठक कर सत्यापन का क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि दलों के कर्मचारी यदि कार्य में लापरवाही बरतते हुए पाये जाते हैं तो तत्काल उन्हें अवगत कराया जाये। जिन क्षेत्रों में जांच दलों का प्रदर्शन खराब है, वहां सुधार करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने इस हेतु नगर निगम के श्री सुबोध जैन को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि बीपीएल सत्यापन कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही और शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सीडीपीओ यह ध्यान रखें कि सत्यापन का कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा निर्धारित प्रारूप के अनुसार किया जा रहा है। इस कार्य की अधिकारी प्रतिदिन सुबह और शाम मॉनीटरिंग करें। जिन कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन ठीक नहीं है, उनके साथ बैठक आयोजित कर उन्हें ट्रेनिंग दी जाये तथा उनके काम में सुधार लाया जाये।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एमएल मारू, समस्त सीडीपीओ, सत्यापन अभियान के प्रभारी अधिकारी, समस्त सहायक/कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी और सत्यापन अभियान नगर निगम के समस्त पर्यवेक्षक मौजूद थे।