आभार प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित


 


उज्जैन। संभागीय जनसंपर्क कार्यालय द्वारा उज्जैन संभाग के विभिन्न जिलों में विगत दिसम्बर-जनवरी माह में राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया था। इन कार्यशालाओं में संभागीय स्तर से पत्रकारों द्वारा विभिन्न जिलों में जाकर प्रदेश में विगत एक साल में हुए बदलाव पर प्रकाश डाला गया।
मीडिया कार्यशाला में संभागीय मुख्यालय से गए पत्रकारों का आभार प्रदर्शन करने के लिए आज 11 फरवरी को संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा सभी पत्रकारों  को मीडिया कार्यशाला से संबंधित आभार पत्र संयुक्त संचालक जनसंपर्क सुश्री रश्मि देशमुख द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री शैलेंद्र कुल्मी, श्री निरुक्त भार्गव, श्री देवेंद्र जोशी, पं.राजेश जोशी, श्री कैलाश सनोलिया, श्री ब्रजेश परमार, जनसम्पर्क  विभाग के  श्री  संतोष सोनी, श्री मनोहरसिंह सिसोदिया, श्रीमती लता वर्मा,  श्री  अशोक मोरी, श्री स्वयंप्रकाश जोशी मौजूद थे । कार्यक्रम  का  संचालन  सहायक जनसम्पर्क  अधिकारी  हरिशंकर  शर्मा  ने  किया।