तीन दिवसीय साइबर क्राइम कार्यशाला का हुआ आयोजन


उज्जैन। पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में दिनांक 16 दिसंबर से 18 दिसंबर 2019 तक संचालित तीन दिवसीय साइबर क्राइम कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान उज्जैन जोन के जिला उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर जिलों के लगभग 50 सहायक उपनिरीक्षक से निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला का शुभारंभ 16 दिसंबर 2019 को श्रीमती शकुंतला रूहल उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस द्वारा किया गया। बाद साइबर क्राइम के संबंध में श्रीमती दीपिका शिंदे निरीक्षक एसटीएफ उज्जैन द्वारा एवं गोपाल अजनार उप निरीक्षक स्टेट साइबर सेल उज्जैन द्वारा साइबर क्राइम के बारे में समझाया गया। 17 दिसंबर 2019 को श्री हरेंद्र पाल सिंह राठौड़ द्वारा एवं मोहसिन कुरेशी पीटीएस उज्जैन द्वारा साइबर क्राइम पर व्याख्यान दिया गया। 18 दिसंबर 2019 को श्री विनय गुप्ता एडीपीओ पीटीएस उज्जैन, श्री गोपाल अजनार उपनिरीक्षक स्टेट साइबर उज्जैन, श्रीमती रेखा वर्मा निरीक्षक पीटीएस उज्जैन द्वारा साइबर क्राइम पर व्याख्यान दिया गया। बाद 5:30  बजे श्रीमती शकुंतला रूहल उपुअ पीटीएस उज्जैन द्वारा कार्यशाला का समापन प्रमाण पत्र देकर किया गया। उपस्थित रक्षित निरीक्षक श्री अनिल कुमार राय, निरीक्षक आर के धुर्वे, उप निरीक्षक श्रीमती नेहा चौहान, पूजा परेटिया, अंकित शर्मा, आरक्षक मोहसिन कुरेशी, रवि मालवीय, आकाश पाठक, जफर जैदी, राकेश राजोरिया एवं बहादुर सिंह देवड़ा पीटीएस फोटोग्राफर उज्जैन उपस्थित रहे।