आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानसिक रूप से अविकसित बच्चों की समस्याएं जानी 


 


उज्जैन। शासकीय मानसिक रूप से अविकसित बच्चों के आवासीय विद्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग के सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत अध्ययनरत 60 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जाना। ये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मानसिक बच्चों की समस्याओं का निदान करेंगी। संस्था अधीक्षक श्री घनश्याम भारती ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्था में मानसिक रूप से अविकसित बच्चों को शासन की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास की व्याख्याता डॉ.स्वाति उपाध्याय ने मानसिक बच्चों की शीघ्र पहचान करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संस्था के डॉ.राजेश ललावत ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संस्था का भ्रमण करवाया तथा इस संस्था में मानसिक रूप से अविसित बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिये प्रचार-प्रसार का आव्हान किया। कार्यक्रम में श्रीमती शिवरंजनी, डॉ.भरत पंकज, शिक्षिका श्रीमती राजकुमारी ठाकुर, श्री सतीश चौहान एवं श्री सुनील मालवीय मौजूद थे।