जान जोखिम में डाल पुलिसकर्मियों ने रहवासियों को बचाया


 


उज्जैन इंदौर मैं लगातार दो दिन से हो रही बारिश के चलते, शहर कई बस्तियों में पानी भर गया है। पानी कितना भर गया है । कि लोगों के घरों में जा घुसा जिससे घरेलू सामग्री पानी में तैरने लगी और वहां रहने वाले लोगों की जान संकट में आ गई। यह घटना थाना नीलगंगा क्षेत्र की है । जहां बीती रात कई बस्तियां पानी से लबालब हो गई। जिससे वहां रहने वाले लोगों की जान खतरे में आ गई । इसकी सूचना थाना निलगंगा को लगी तो मौके पर सीएसपी रजनीश कश्यप और थाना प्रभारी रविंद्र यादव अपनी टीम के साथ पहुंचे। आरक्षक अनिल पंचोली और कमल पटेल ने रेस्क्यू कर पानी में फंसे 30 से 40 महिला पुरुष और बच्चों अपने कंधे पर बैठाकर निकाला। अच्छी खबर तो यह है कि इस पूरे घटनाक्रम में कोई बी जनहानि नहीं हुई है। वहां रहने वाले छोटे-छोटे बच्चे और महिलाओं ने आरक्षको 


और उज्जैन पुलिस को का धन्यवाद दिया है।


 


थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि हमें फोन पर सूचना मिली थी कि शांति नगर ,एकता नगर , प्रेम नगर सुदर्शन नगर आदि अन्य बस्तियों में पानी स्तर लगातार बढ़ रहा है। जिससे वहां के रहवासी की जान खतरे में है। तो मैं मेरी टीम आरक्षक अनिल पंचोली और कमल पटेल को लेकर पहुंचा और वहां फंसे लोगों की निकाला साथ ही उन्हें सुरक्षित जगह मॉडल स्कूल पर पहुंचाया गया।