नानाखेड़ा क्षेत्र में स्थित होटल नटराज में एक लड़की का गला रेत कर की हत्या।
उज्जैन पुलिस कप्तान मनोज कुमार जी हैं सीएसपी एचएन बाथम नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर अपनी टीम के साथ होटल नटराज पहुंचे
उज्जैन पुलिस कप्तान द्वारा जांच के आदेश देकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए इस समय मौके पर साइबर टीम प्रभारी विक्रम किया चौहान एफएसएल अधिकारी डॉ अरविंद नायक दी मौके पर तुरंत पहुंचे और प्रकरण का इन्वेस्टिगेशन प्रारंभ किया।