उज्जैन। गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन पुलिस ने घटनास्थल पर ले जाकर किया मौका मुआयना। सफेद कलर की इनोवा कार में गैंगस्टर दुबे को महाकाल मंदिर, महाकाल मंदिर चौराहा ,गुदरी चौराहा हरसिद्धि की पाल से होते हुए रामघाट के समीप बने घाटों पर ले जाने के बाद सीधे बडनगर रोड की और ले जाए जाने की सूचना अति विश्वसनीय सूत्रों से पता पड़ी है।
उज्जैन निवासी आनंद तिवारी के घर विकास दुबे को लेकर पहुंची पुलिस।