पर्दे के पीछे रहकर सतत काम करती है डाटा कलेक्शन टीम



उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी मे जहां सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहे है वहीं सिंहस्थ मेला कार्यालय में स्थिति स्मार्ट सिटी कार्यालय में एक टीम चौबीस घंटे डाटा कलेक्शन का कार्य कर रही है, क्योंकि इनका काम प्रत्यक्ष नजर नहीं आता है, लेकिन इनके द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर रोगियों को भर्ती व डिस्चार्ज किया जाता है एवं जिन्हें होम क्वारेन्टाईन की आवश्यकता है, उन्हे चिन्हित किया जाता है। यह टीम संक्रमण रोकने के लिये डाटा कलेक्शन का कार्य एक समूह के रूप में करती है।



सामान्य रूप से जहां मेडिकल दल, पुलिस प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य सामाजिक संगठन कोविड-19 महामारी को रोकने के लिये अपना कार्य कर रहे है वहीं यह टीम डाटा एकत्रित करके उनका विश्लेषण करके सायं 7 बजे तक हेल्थ मेडिकल बुलेटिन तैयार करती है। इस बुलेटिन के आधार पर प्रशासकीय अधिकारी एवं चिकित्सकीय अधिकारी अगले चरण के लिये अपनी योजना तैयार करते हैं। इस टीम में डॉ.जाहीद अली (ऐपिडिमियोलॉजिस्ट), डॉ.मीत पटेल, डॉ.हिमांशु पण्डया, श्री अभय सिंह गोड़ (डाटा मैनेजर), श्री तरूण कुमार साहू (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर), कु.शाहगुफा आजमी (डाटा मैनेजर), कु.साक्षी शर्मा (डाटा मैनेजर), श्री जावेद हुसैन (सीनियर सिस्टम एनालिस्ट), श्री अक्षय जैन (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर), श्री राहुल डोरवाल (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर), श्री मनीष आसदेवा (आईटीओ), श्री हिमांशु नागर (आईटीओ), श्री शुभम शर्मा (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर), श्री पलाश शर्मा (सहायक यंत्री), श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर), श्री रेखा राठौर (एलडीसी), श्रीमती गरिमा व्यास (एलडीसी) हैं।