महापौर ने किया ट्रेचिंग ग्राउंड का अवलोकन


उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा टेªचिंग ग्राउंड में पिछले वर्ष छायादार एवं फलदार रोपित पौधों का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी पौधे वर्तमान स्थिति में जीवित पाए गए जिस पर महापौर ने कर्मचारियों की प्रशंसा व्यक्त की एवं कहा कि गर्मी के इस मौसम में पौधों को संरक्षित करना कर्मचारियों की मेहनत का ही परिणाम है, वही पौधों के बीच में खरपतवार कटिंग कराने के निर्देश प्रदान किए। ट्रेंचिंग ग्राउंड में लाक डाउन के दौरान पर्याप्त सफाई ना होने के कारण साफ सफाई कराने के निर्देश के साथ ही कचरा सेग्रेशन कार्य में गति लाने हेतु उक्त कार्य शीघ्र होना चाहिए इसके लिए दो या तीन शिफ्ट में कार्य को पूरा करने के निर्देश प्रदान किए इस अवसर पर उपायुक्त योगेंद्र पटेल ,भविष्य खोब्रागड़े, संजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।    


 


 



शहीद पार्क उद्यान का निरीक्षण                        

   महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा शहीद पार्क उद्यान का निरीक्षण किया गया। शहीद पार्क उद्यान में कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश बोर्ड लगाए जाने, नागरिकों के लिए मास्क एवं सोशल डेस्टिंग का पालन कराए जाने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये शहीद पार्क में अमर क्रांतिवीर के शिलालेख जो काफी पुराने होने से धुंधले हो गए हैं उन्हें भी रेडियम प्लेट में तैयार कराने हेतु निर्देशित किया। उपस्थित कर्मचारियों पार्क में पर्याप्त मात्रा में साफ सफाई का ध्यान रखें यह सुनिश्चित किया जाये इस अवसर पर झोन अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश सोनी, उपायुक्त भविष्य खोब्रागडे, योगेंद्र पटेल, संजेश गुप्ता, उपयंत्री मुकुल आदि उपस्थित थे।