गोडाउन में घुसकर आधा दर्जन बदमाशों ने लूटपाट मच


उज्जैन। उंडासा स्थित गोडाउन में 7 डिब्बे देशी घी ,10 क्विंटल गेहूं तथा मौके पर खड़ी पिकअप वाहन को भी लूट ले गए। गोडाउन पर मौजूद चौकीदार के हाथ पर बांधे। उज्जैन के ढाबा रोड निवासी हरदीप मोदी का उंडासा मैं गोडाउन है, जहां की चौकीदारी धूलाजी नि. माधोपुरा करता है। मामले में चिमनगंज थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर ने बताया कि बीती रात करीब 7-8 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया, पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्दी सफलता प्राप्त होगी। वही सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने क्षेत्र के आसपास सीसीटीवी फुटेज तलाशने की बात कही है, घटना के बाद सीएसपी, थाना प्रभारी सहित चिमनगंज पुलिस बल को लेकर मौके पर भी पहुंची थी!!