उज्जैन। आज विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के 75 दिनों बाद सोमवार सुबह 8 बजे आम दर्शनार्थियों के लिए बाबा महाकाल के द्वार खोले गए। पूरे विश्व मे फैली कोरोना महामारी के चलते भारत मे सबसे पहले बाबा महाकाल के द्वार सुरक्षा की दृष्टि से बंद किये गए थे। जिसे आज भारत सरकार के गृह मंत्रालय की गाईड लाइन का पालन करते हुए विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मन्दिर में मात्र प्रीबुकिंग के आधार पर बाबा महाकाल के आम दर्शनार्थियों को महाकाल मंदिर समिति ने सुलभ दर्शन व्यवस्था की।
मन्दिर में प्रवेश के समय मुख्य प्रवेश द्वार के सामने ही फुट सेनीटाइजेशन मशीन के द्वारा सेनीटाइजेशन किया गया। श्रद्धालुओं के हाथ धुलवाये गए। नॉन बॉडी टच थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग की गई। महाकाल की तस्वीर और शाल भेंट कर मंदिर में प्रवेश दिया गया।