वार्ड 52 में हुआ कोरोना सर्वे


उज्जैन। प्रशासन के निर्देश अनुसार शहर में इन दिनों कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उज्जैन शहर के समस्त वार्डों में 380 शिक्षक,डॉक्टर्स आंगनवाड़ी  एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना सर्वे घर-घर जाकर किया जा रहा है covid-19 उज्जैन एप्प के माध्यम से सर्दी जुखाम खांसी बुखार सांस लेने में तकलीफ बीपी शुगर अस्थमा जैसे पीड़ितों की जानकारी मोबाइल नंबर सहित दर्ज की जा रही है ऐप से जानकारी नियुक्त डॉक्टर को प्राप्त होती है जिससे इलाज करने में सुविधा होती है आज वार्ड 52 विक्रम नगर में सर्वे का कार्य कर रही  पल्लवी नामदेव शिक्षिका ने बताया कि आशा कार्यकर्ता ज्योति मेहरा, डॉ विजय मंतोलिया व डॉ हामिद की टीम घर घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एप्प में फीड कर, वायरस से कैसे बचा जाये, सफाई रखने के तरीके भी बता रही है। डॉक्टर द्वारा स्क्रीनिंग भी की जा रही है। ये कार्य 2 चरणों में 10 दिन तक जारी रहेगा,मुख्य रूप से आशा आंगनवाड़ी डॉक्टर टीचर और सुपरवाइजर इस कोरोना महामारी के अंतर्गत कोरोना योद्धा बनकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।