उज्जैन में एडवांस लाइफ सपोर्ट वाली 2 एम्बुलेंस तैयार करवाई गई, अब जिले में कुल तीन एडवांस एम्बुलेंस


उज्जैन । जिला प्रशासन द्वारा आपातकालीन स्थिति को देखते हुए उज्जैन जिले में दो एडवांस लाइफ सपोर्ट 108 एंबुलेंस उपलब्ध तैयार कराई गई हैं। यह एम्बुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में एडवांस उपकरण लगाकर तैयार की गई है । इन दोनों एम्बुलेंस में वेंटीलेटर, मल्टी पैरामीटर, सक्शन मशीन, थर्मामीटर, बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर, ऑक्सी मीटर व नेबुलाइजर मशीन की सुविधा उपलब्ध है ।उक्त सुविधा मिलने से अब कोरोना के गम्भीर मरीज जिनको ग्रीन हॉस्पिटल से रेड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाना है का जीवन शिफ्टिंग के दौरान बचाया जा सकेगा ।



कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में एक एम्बुलेंस एडवांस सपोर्ट सिस्टम के साथ पहले से मौजूद है। अब 3 एडवांस सपोर्ट एम्बुलेंस होने से उज्जैन शहर में कोरोना पीड़ित गंभीर मरीजों को लाने ले जाने में सुविधा होगी।इसी के साथ 10 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उज्जैन जिले में पूर्व से ही कार्यरत है।