उज्जैन। आज 21 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है अब तक कुल 525 कोरोना पॉजिटीव के मामले सामने आ चुके हैं वही 51 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर आज पीटीएस से दो लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे । जिला चिकित्सालय में आर एम ओ डॉक्टर 64 वर्षीय निवासी म्हाश्वेता नगर भी पॉजिटीव आये है।
उज्जैन में आज 21 कोरोना पॉजिटीव केस