सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के कारण 7 दिवस का वेतन रोकने के निर्देश


उज्जैन। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान लॉकडाउन एवं कर्फ्यू जिले में लागू किया गया है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित की शाखा चिमनगंज मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की शिकायत कलेक्टर श्री आशीष सिंह को प्राप्त हुई थी। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। जांच में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने सम्बन्धी तथ्य सही पाये गये। शिकायत सही पाये जाने पर उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा चिमनगंज मंडी के प्रबंधक का सात दिवस का वेतन रोकने तथा भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की चेतावनी दी है। उपायुक्त सहकारिता ने सम्बन्धित को निर्देश दिये हैं कि जिला सहकारी बैंक एवं उनकी समस्त शाखाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जाये।