पीटीएस से निरन्तर स्वस्थ्य होकर लौट रहे हैं लोग








उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के अन्तर्गत पीटीएस (पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मक्सी रोड़) को कोविड केयर सेंटर के रूप मे चिन्हित किया गया है। अपर कलेक्टर श्री अजेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन मे विभाग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.एएस तोमर यहां कार्य कर रहे हैं।

पीटीएस कोविड केयर सेंटर में बेहतर सेवाएं एवं व्यवस्थाओं के कारण ही आज तक यहां से 106 कोरोना पॉजीटिव मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। यहां पर चौबीस घंटे चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी समस्त आवश्यक औषधियों सहित व समस्त आवश्यक उपकरण सहित लगाई गई है, जो सतत् स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

पीटीएस के नोडल अधिकारी डॉ.ए.एस.तोमर वरिष्ठ चिकित्सक की श्रेणी में आते हैं, इनकी उम्र 64 वर्ष है। इनके द्वारा यहां की व्यवस्थाओं का पूर्ण ध्यान रखा जाता है चौबीस घंटे समन्वय कर यहां बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। यहां से स्वस्थ्य होकर घर लोटे लोगो को डॉ.ए.एस.तोमर द्वारा 14 दिन विशेष सतर्कता एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु प्रेरित किया जाता है।