पीटीएस से 11 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को गये


उज्जैन। मंगलवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर से 11 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घरों को गये। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सेन्टर से छुट्टी लेकर घर जा रहे मरीजों से उनका हालचाल पूछा तथा उन्हें एहतियात के तौर पर 14 दिन होम क्वारेंटाईन होने के लिये कहा। कलेक्टर ने ठीक होकर जा रहे लोगों से कहा कि वे साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें। बार-बार अपने हाथों को सेनीटाइज करें तथा पर्सनल हाइजिन का विशेष ध्यान रखें।
सेन्टर से छुट्टी लेकर जा रहे मोहम्मद जावेद ने बताया कि वे पिछले 22 दिन से यहां कोरोना पॉजीटिव होने के कारण भर्ती थे। उनका इलाज चल रहा था। दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात अब वे पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि पीटीएस में मरीजों की बहुत अच्छी देखभाल की जा रही है। मरीजों की हर छोटी-बड़ी जरूरत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मेडिकल स्टाफ का मरीजों के प्रति व्यवहार भी घर के सदस्यों जैसा ही है।
एक अन्य मरीज शाहिद पिता सादिक ने बताया कि वे 13 अप्रैल से यहां भर्ती हैं। अब वे उपचार पाने के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। उन्हें जैसे ही लगा कि उनके अन्दर कोरोना के लक्षण हैं, उन्होंने बिना संकोच किये इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी, जिस वजह से कोरोना की प्रारम्भिक अवस्था में ही उन्हें इलाज मिल सका और अब वे पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि सेन्टर में स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा सभी जिम्मेदारियों का वहन बहुत अच्छे तरीके से किया जा रहा है। जावेद ने बताया कि उन्हें घर जाने पर बहुत अच्छा लग रहा है। जो लोग अभी सेन्टर में भर्ती हैं, उनकी सलामती के लिये जावेद रमज़ान के महीने में खुदा से दुआ करेंगे।
इसके पश्चात छुट्टी लेकर घर जा रहे सभी लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिये प्रशासन की ओर से बस की व्यवस्था की गई थी। छुट्टी मिलने पर सभी लोगों ने एक-दूसरे के साथ सेल्फी ली तथा घर जाने से पहले सेन्टर में भर्ती मरीजों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
कलेक्टर ने घर जा रहे मरीजों को गुलदस्ता भेंट किया और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के निरन्तर सेवारत अधिकारी और कर्मचारियों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं और इसमें जरूरत विजय प्राप्त करेंगे। इसमें हमारे डॉक्टर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का विशेष योगदान रहेगा। कलेक्टर ने वहां मौजूद समस्त स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि वे इसी भावना के साथ अपना कर्त्तव्य निभाते रहें। किसी भी तरह की समस्या होने पर किसी भी समय वे नि:संकोच उनसे सम्पर्क करें। कलेक्टर की ओर से मेडिकल स्टाफ को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जायेगी।
डिस्चार्ज किये गये लोगों में ज़रीनाबी पति रियाज अहमद, मो.अमजद पिता मो.बशीर, जोहरा, जहांआरा पति आबिद अली, मो.जावेद पिता मो.हुसैन, मो.यासीन पिता नियाज अहमद, शाहिद पिता सादिक हुसैन, मुनीराबी पति जावेद अली, एजाज पिता रियाज अहमद, अब्दुल सत्तार पिता मो.युसुफ, मो.आज़ाद पिता जाकिर हुसैन और वाहिद पिता जाहिद अली शामिल थे।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, सीईओ यूडीए श्री सुजानसिंह रावत, श्री गौतम अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के डॉ.एएस तोमर, डॉ.एसके अखंड, डॉ.अनीता भिलवार, डॉ.महेन्द्रसिंह यादव, डॉ.रोहन कांठेड़, नर्स इमरोज जॉर्ज, श्री अमित यादव, श्री रवि यादव, स्वास्थ्यकर्मी श्री प्रभाकर दास, मलेरिया निरीक्षक श्री सावन कंडारे, श्री अरविंद सेठिया, डॉ.रवीन्द्र भटनागर एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी तथा सफाईकर्मी मौजूद थे।