म.प्र.विकलांग सहायता समिति द्वारा राहत कार्यों के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों की देखभाल हेतु परामर्श


उज्जैन। मप्र विकलांग सहायता समिति द्वारा दिव्यांग बच्चों व उनके परिवार हेतु कोविड-19 राहत कार्यों को उज्जैन जिले के अलावा राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास एवं इंदौर जिलों में भी संचालित किया गया।

समिति संचालक फादर जॉर्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 406 परिवारों को राहत कार्यों के अंतर्गत आवश्यक कच्चा राशन, मास्क एवं अन्य उपयोगी सामग्री प्रदान की गई तथा कुछ बच्चों को आवश्यक दवाइयां भी पहुंचाई गई। कंटेनमेंट क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन के सहयोग से सामग्री वितरित की गई। उन्होंने कहा कि इस समय दिव्यांगजन एवं उनके परिवारों को सहयोग के साथ-साथ मनोबल बढ़ाया जाना जरूरी है, इस हेतु संस्था द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

इसके अलावा अन्य जरूरतमंद लोगों को भी 5700 मास्क, 400 दस्ताने तथा 600 बोतल सेनीटाइजर का वितरण किया जा चुका है। सामग्री वितरण के साथ-साथ लॉकडाउन अवधि में दिव्यांग बच्चों की उचित देखभाल सुरक्षा की आवश्यकता को देखते हुए संस्था की विशेष शिक्षकों की टीम द्वारा लगातार परामर्श प्रदान किया जा रहा है।