कोरोना संदिग्ध मरीजों को रेड हॉस्पिटल में रैफर करने के लिये चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई


उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह ने पूर्व में जारी किये गये आदेश में संशोधन करते हुए कोरोना संदिग्ध मरीजों को निजी चिकित्सालय से रेड हॉस्पिटल में रैफर करने के लिये अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में मप्र कोविड-19 महामारी रेगुलेशन-2020 के तहत पांच चिकित्सकों के दल की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किये हैं।
कलेक्टर ने जिन चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई है, उनमें डॉ.विजय गर्ग सीनियर फिजिशियन, डॉ.राजीव सक्सेना डॉ.विमल गर्ग, डॉ.वी पेढनेकर तथा निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ.तपन शर्मा शामिल हैं। डॉ.तपन शर्मा को इस दल का समन्वयक बनाया गया है। उक्त चिकित्सकों का कार्य होगा कि रैफरल सम्बन्धित कोई भी आवेदन अथवा दूरभाष पर सूचना प्राप्त होने पर मरीज की स्थिति अनुसार रैफर करने सम्बन्धी निर्णय लेंगे तथा सम्बन्धित अस्पताल से रैफरल के लॉजिस्टिक का समन्वय करेंगे। कलेक्टर ने सभी शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों के संचालकों को निर्देशित किया है कि वे उक्त चिकित्सकों की लिखित अथवा मौखिक अनुमति प्राप्त किये बिना मरीज को रैफर नहीं करें। साथ ही यदि अनुमति प्राप्त नहीं होती है तो सम्बन्धित मरीज को आवश्यक सेवाएं देकर आइसोलेशन में स्टेबल करें।