उज्जैन। कोरोना वैश्विक महामारी में 85 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध श्री जीवनलाल ने कोरोना से जंग जीती है। कोरोना से दृढ़ता के साथ हिम्मत से लड़ाई लड़कर नेगेटिव रिपोर्ट आने पर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से श्री जीवनलाल को डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी कोरोना से पीड़ित व्यक्ति ठीक होकर अपने घर जायें। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा देने वाले सेवक हमेशा खुश रहें और सहृदयता के साथ ऐसे ही मरीजों की सेवा करते रहें। इंसान को आशावादी रहना चाहिये, ताकि हर परिस्थितियों का सामना कर विकट परिस्थितियों में सफलता हासिल कर सकते हैं। इस महामारी को हिम्मत से लड़े, तो निश्चित ही वह सफल होगा। महामारी से कोई भी व्यक्ति डरे नहीं, सावधानी एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
आगर रोड स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में कोरोना महामारी के उपचार के बाद अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री एसएस रावत ने 13 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर उन्हें शुभकामनाएं देकर समझाईश दी कि वे अपने घरों में 14 दिन तक होम क्वारेंटाईन में रहकर दिये गये निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करें। डिस्चार्ज व्यक्तियों से कहा गया कि वे होम क्वारेंटाईन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाये। श्री रावत ने डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों से कहा कि वे दूसरे व्यक्तियों को भी सन्देश दें कि उन्हें कोई तकलीफ हो तो वे चिकित्सक के सम्पर्क में आकर अपना उपचार करायें। डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों ने कहा कि अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिलने पर बहुत अच्छा लग रहा है। अस्पताल में चिकित्सकों के साथ-साथ अन्य सेवा करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों का दिल से धन्यवाद। कोरोना महामारी से व्यक्ति डरे नहीं, हिम्मत से सावधानी बरते और एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें। डिस्चार्ज के दौरान एक-दूसरे के प्रति सम्मान में ताली बजाई।
शुक्रवार 8 मई को आज शाम आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से जिन व्यक्तियों की रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज हुए, उनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के श्री जीवनलाल, 40 वर्षीय श्रीमती उमा सोनी, 48 वर्षीय श्री हरीश सोनी, 17 वर्षीय तरन्नुमबी, 72 वर्षीय सैयद नूर, 52 वर्षीय शौकत अली, 17 वर्षीय स्वाति, 45 वर्षीय जुबैदाबी के अलावा संदिग्ध व्यक्ति जिनकी दो बार नेगेटिव रिपोर्ट आई, उनमें 40 वर्षीय फैजिया खान, 55 वर्षीय शोभा तिवारी, 31 वर्षीय इरफान, 57 वर्षीय दिलीप एवं 67 वर्षीय नासीर खान हैं।