आरडी गार्डी  हॉस्पिटल की व्यवस्था नहीं सुधारने एवं डॉ महाडिक पर प्रकरण दर्ज नहीं करने की बात को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन


दो-तीन दिन में व्यवस्था नहीं सुधरी तो होगा बड़ा आंदोलन


उज्जैन आरडी गार्डी हॉस्पिटल की व्यवस्था को दुरस्त एवं डॉक्टर महाडिक पर प्रकरण दर्ज करने की बात को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को प्रदर्शन किया और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपते हुए कहा कि अगर दो-तीन दिन में प्रशासन ने इस पर अमल नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी और बड़ा आंदोलन करेगी


कोरोना महामारी जिसने उज्जैन शहर में भी पैर पसार लिए हैं जिसके इलाज के लिए आरडी गार्डी अस्पताल एवं माधव नगर अस्पताल को चिन्हित किया गया है परंतु आरडी गाड़ी अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है यहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कोई इलाज नहीं हो पा रहा है उपचार के अभाव के चलते लोग दम तोड़ रहे हैं पूरे मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा मृत्यु दर उज्जैन में है वही डॉ वीके महाडिक जो चोरी चुपके अपने बड़े भाई जो कोरोना पॉजिटिव हुए थे उन्हें उज्जैन में आए थे और इनका इलाज शुरू कर दिया था जिससे चैरिटेबल की नर्स सहित 16 लोग कोरोना की चपेट में आ गए जो अपनी जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं लेकिन उज्जैन जिला प्रशासन सत्ता के दबाव में आकर डॉ वीके महाडिक पर अभी तक कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है कांग्रेस ने लोगों की जान को संकट में डालने वाले डॉक्टर महाडिक पर जिला प्रशासन से केस दर्ज करने की मांग की परंतु प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है मीडिया प्रभारी विवेक सोनी ने बताया कि जिसके विरोध के चलते पूर्व विधायक डॉक्टर बटुक शंकर जोशी शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और कलेक्टर के नाम एसडीएम जगदीश मेहरा को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने दो-तीन दिन में इस पर अमल नहीं किया तो कांग्रेश जिला स्तर पर प्रदर्शन करेगी इस दौरान पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार प्रदेश सचिव चेतन यादव दीपक मेहरा शिव लश्करी लालचंद भारती अंकित सोनी बबलू पठान हाफिज कुरैशी इकबाल भाई आनंद मीणा विष्णु कामरेड भरत शंकर जोशी बबलू खींची विजय यादव महेश सुगंधी वरुण शर्मा रविंद्र त्रिवेदी राकेश गिरजे नाना तिलकर सूर्या गहलोत बबलू पठान मौजूद थे